कोरोना काल के दौरान लोगो के डिजिटल दुनिया की तरफ तेजी से कदम बड़े है। इसके साथ साथ धोखादड़ी के मामले भी काफी बड़े हैं। इन सब को देखते हुए गूगल ने अनाउंस किया है भारत में ऑनलाइन सेफ्टी के लिए नए प्रोग्राम को शुरू कर रहा है।
गूगल ने नए Google Safety Centre को 8 भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया है। यूजर एजुकेशन प्रोग्राम के जरिए किड्स और फैमली के ऑनलाइन सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा इसने ग्लोबल Be Internet Awesome प्रोग्राम को भी भारतीय बच्चों के लिए लॉन्च किया। Google ने Amar Chitra Katha के साथ हाथ मिलाया है।
नए सेफ्टी सेंटर हिंदी, मराठी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं के साथ लाइव हो गया है और ये फीचर 2021 के अंत तक, यह बंगाली, गुजराती और तमिल में भी आ जाएगा।
नए सेफ्टी सेंटर के जरिए गूगल यूजर्स को डिजिटल सेफ्टी की जरूरत के बारे में बताएगा। इसमें डेटा सिक्योरिटी, प्राइवेसी कंट्रोल और ऑनलाइ प्रोटेक्शन्स के बारे में बताया जायेगा।
गूगल का मानना है कि इससे धोखादड़ी कम होगी। हैकर्स से बच्चो की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। गूगल ने जो Be Internet Awesome प्रोग्राम लॉन्च किया है इससे बच्चों, परिवारों और एजुकेटर्स को ऑनलाइन सेफ रहने के बारे में बताया जाएगा
🙏🙏🙏🙏🙏
0 Comments